top of page

पसंद नहीं मुझे

  • Writer: Abua Disum
    Abua Disum
  • May 10, 2021
  • 1 min read

पसंद नहीं मुझे

-------------------

तुम आदिवासी पसंद नहीं मुझे

लेकिन तुम्हारी ज़मीन से बेहद लगाव है मुझे


तुम्हारा भोलापन पसंद है मुझे

लेकिन तुम्हारी बेबाकी पसंद नहीं मुझे


तुम्हारा गाँव पसंद नहीं मुझे

लेकिन तुम्हारे जंगल पहाड़ से स्वार्थी अपनापन है मुझे


तुम्हारा दब्बूपना पसंद है मुझे

लेकिन तुम्हारा विरोधी स्वभाव पसंद नहीं मुझे


तुम्हारा गरीब होना पसंद नहीं मुझे

लेकिन तुम्हारी गरीबी खरीद अमीर बनना पसंद है मुझे


तुम्हारा भरा पूरा खलिहान पसंद है मुझे

लेकिन उस अनाज पर उचित दाम देना पसंद नहीं मुझे


तुम्हारा प्यासा होना पसंद नहीं मुझे

लेकिन तुम्हारे नदी, तालाब पर कब्ज़ा करना पसंद है मुझे


तुम्हारे खेतों के घास फूस, पेड़ पौधे पसंद हैं मुझे

लेकिन तुम जायदाद के मालिक बनो पसंद नहीं मुझे


तुम्हारी तरक्की पसंद नहीं मुझे

लेकिन तुम्हारे खदानों में तुम नौकर बनो पसंद है मुझे


तुम्हारा अक्षर ज्ञान होना पसंद है मुझे

लेकिन तुम्हारा जीवन में सफल होना पसंद नहीं मुझे


तुम स्वंतत्र रहो पसंद नहीं है मुझे

लेकिन तुम्हारी नीलामी पसंद है मुझे


तुम आदिवासी ही रहो पसंद है मुझे

लेकिन तुम आदिवासी ताकतवर बनो पसंद नहीं मुझे।


© एंजेला एनिमा तिर्की

6 अप्रैल 2021


Comments


Thanks for submitting!

Subscribe to Our Newsletter

© abuadisum 2024

bottom of page