वर्ल्ड बुक फेयर में पहली बार लगा आदिवासी लेखकों का बुक स्टॉल
- Abua Disum
- Mar 3, 2023
- 1 min read
नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 25 फरवरी से 5 मार्च 2023 तक विश्व पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। कोरोना के 2 साल बाद वर्ल्ड बुक फेयर का आयोजन किया गया। इस साल का वर्ल्ड बुक फेयर खास इसलिए भी रहा क्यूंकि भारत के सबसे बड़े पुस्तक मेले के 50 सालों के इतिहास में पहली बार आदिवासी समुदाय के लेखकों ने अपना बुक स्टाल लगाया है। बुक स्टाल का नाम आदिवासी इंडीजिनस बुक - अखरा है, जिसमें भारत के विभिन्न प्रकाशकों के 20 से अधिक आदिवासी मातृभाषाओं में हिंदी एवं अंग्रेजी समेत 200 से ज्यादा किताबें साहित्य प्रेमियों के लिए उपलब्ध की गयी है। साथ ही साथ 26 फरवरी को आदिवासी लेखकों के 15 नए किताबों का भी लोकार्पण भी किया गया। जिनमे आदिवासी समाज के कवितायें, कहानियाँ ,उपन्यास, शोध आदि शामिल है।
मेले में दो हजार से अधिक बुक स्टाल और एक हजार के करीब प्रकाशक समेत 30 विदेशी प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेताओं ने भाग लिया है।
Comentários