top of page

महुआ का दोष नहीं

  • Writer: Abua Disum
    Abua Disum
  • Mar 31, 2021
  • 1 min read

महुआ पीकर तुम पहले

प्रेम के गीत गाते थे

कोई कथा सुनाते थे

नाचते थे, थककर सो जाते थे

पर महुआ पीकर अब तुम

हिंसा करते हो, हत्यारे हो जाते हो

और सारा दोष महुआ पर डाल देते हो


महुआ का दोष नहीं

महुआ तो अब भी वही है

पर क्या बदल गया है तुम्हारे भीतर

जो हर बार महुआ पीते ही बाहर आ जाता है ।।


© जसिंता केरकेट्टा

31 मार्च 2021

(पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड )


Comments


Thanks for submitting!

Subscribe to Our Newsletter

© abuadisum 2024

bottom of page