महुआ का दोष नहीं
- Abua Disum
- Mar 31, 2021
- 1 min read
महुआ पीकर तुम पहले
प्रेम के गीत गाते थे
कोई कथा सुनाते थे
नाचते थे, थककर सो जाते थे
पर महुआ पीकर अब तुम
हिंसा करते हो, हत्यारे हो जाते हो
और सारा दोष महुआ पर डाल देते हो
महुआ का दोष नहीं
महुआ तो अब भी वही है
पर क्या बदल गया है तुम्हारे भीतर
जो हर बार महुआ पीते ही बाहर आ जाता है ।।
© जसिंता केरकेट्टा
31 मार्च 2021
(पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड )

Comments