top of page

ट्विटर इंडिया पर ट्रेंड हो रहा जस्टिस फ़ॉर रूप तिर्की

  • Writer: Abua Disum
    Abua Disum
  • May 5, 2021
  • 2 min read

झारखण्ड के साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी को इंसाफ दिलाने की मुहिम ने सोशल मीडिया पर पकड़ी रफ्तार। ट्विटर इंडिया पर ट्रेंड हो रहा जस्टिस फ़ॉर रूप तिर्की।



ज्ञात हो कि रांची के रातु कांटीटांड निवासी रूपा तिर्की साहिबगंज जिला मुख्यालय के महिला थाना की प्रभारी के रूप में तैनात थीं. सोमवार को रूपा तिर्की का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके फ्लैट गंगा के क्वार्टर यूएस 1 के कमरे में मिला था.

रूपा के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसके साथी पुलिसकर्मी उसकी सफलता को लेकर जलते थे और आए दिन रूपा को टॉर्चर किया करते थे. रूपा की मां ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे रूपा से उसकी बात हुई थी| बातचीत के दौरान रूपा ने बताया था कि उसने जो पानी पिया है वो दवाई जैसा लग रहा है|


मां ने बताया कि उसकी सहकर्मी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना प्रभारी मनीषा और नगर थाना में पदस्थापित ज्योत्सना, रूपा के पदोन्नति से जलते थे. रूपा के महिला थाना प्रभारी बनने, क्वार्टर और गाड़ी मिलने पर दोनो अक्सर उसे टॉर्चर किया करते थे.

वहीं रूपा की बहन निर्मला तिर्की ने बताया कि कुछ दिन पहले भी मनीषा और ज्योत्सना ने रूपा को लेकर किसी पंकज मिश्रा से मिलवाया था. जहां तीनो ने मिलकर रूपा को काफी प्रताड़ित भी किया था.

हालांकि किस तरह से उसे प्रताड़ित किया गया था ये उसने नहीं बताया. उसने कहा कि उसके साथ गलत व्यवहार किया गया था.

इधर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है. हर बिंदु की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा की मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.

जांच टीम का गठन किया गया. पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष सारी प्रक्रिया करायी गई है. वहीं मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.



Comments


Thanks for submitting!

Subscribe to Our Newsletter

© abuadisum 2024

bottom of page