झारखण्ड में प्राथमिक स्कूलों के बंद रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड – ज्यां द्रेज़
- Abua Disum
- Jan 28, 2022
- 1 min read
जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज़ ने झारखण्ड में पिछले दो सालों से प्राथमिक स्कूलों के बंद होने के कारण बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए झारखण्ड सरकार को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है – झारखण्ड में प्राथमिक स्कूलों के बंद रहने का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है|

कोरोना के इस दौर में पिछले दो सालोँ से स्कूल बंद हैं जिससे उनके पढ़ाई पर खासा प्रभाव पड़ा है| ख़ास तौर पर वैसे परिवार के बच्चे जिनके आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं और वे ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं| अपने पत्र में ज्यां द्रेज़ ने सरकार को इस समस्या का समाधान तमिलनाडु से सिख लेते हुए उनकी पढ़ाई ITK योजना अनुसार झारखण्ड में भी फिर से साक्षरता अभियान चलाने के लिए बजट में प्रावधान करने को कहा है|

ज्यां द्रेज़ जो चिट्ठी सरकार को लिखी है उसका पीडीएफ कॉपी निचे संग्लन किया हुआ है |
Comments